Ad Code

Ticker

6/recent/ticker-posts

तेंदुए के हमले से बचने के उपाय 100% Working हिंदी में

#Step 1. शेर की आवाज निकाले

#Step 2. घबराए नहीं

#Step 3. अचानक से भागे नहीं

#Step 4. तेंदुए की आंखों में देखते हुए अपने कदम पीछे ले

#Step 5. किसी सुरक्षित स्थान पर पहुंचे

मान लीजिए आप आमतौर पर एक सफारी में Nambia, SOUTHAFFRICA  मे घूम रहे हैं, दुनिया में सबसे ज्यादा चीता  यहीं पर पाए जाते हैं  जब आप  लोग इन प्राणियों को देखेंगे तो शायद आप रोमांचित हो जाए लेकिन यह देखने में उतना रोमांचित भी नहीं है क्योंकि आप उस वक्त  डर जाते हैं और आपके गर्दन के सारे  बाल  खड़े हो जाते हैं क्योंकि उस वक्त विश्व की सबसे बड़ी बिल्ली की प्रजाति आपके सामने खड़ी हुई होती है तो भैया रोंगटे तो खड़े होंग

आज मैं आप लोगों को बताने वाला हूं कि अगर आप पर कोई चीता अटैक करता है तो आप उससे अपने आप को कैसे बचा सकते हैं।

तेंदुए के हमले से बचने के उपाय

चीता विश्व की सबसे बड़ी बिल्ली की प्रजाति है ऐसे में जरूरी या हो जाता है कि हम इन्हें बिना मारे और बिना इनको नुकसान पहुंचाए इन से कैसे बचे क्योंकि यह प्रायःलुप्त प्राणी हैं। चीता की 90% जाति उन्होंने पहले ही खो दी है।

तो चलिए शुरू करते हैं

1.Play recording of a lion or hyena. 

अगर बाई चांस चीता आपको देख जाता है देख जाता है और अगर आपके पास मोबाइल फोन या कोई अन्य डिवाइस उस वक्त उपलब्ध है तो आप उसमें शेर की आवाज या लकड़बग्घा की आवाज निकाल कर  चीता को भगा सकते हैं क्योंकि  दुनिया में 70% से भी ज्यादा चीता के बच्चों को (Cheetah Cubs) इन्हीं भयानक जानवरों के द्वारा मार दिए गए हैं इसीलिए चीता इन भयानक जानवरों से बहुत ज्यादा डरते हैं और इनकी आवाज सुनने मात्र से ही भाग खड़े होते हैं

इस प्रक्रिया को शिकारी से बचाव (Predators Avoidance) की प्रक्रिया कहा जाता है शेर और लकड़बग्घा की आवाज सुनकर चीता भाग जाते हैं। लेकिन अगर आपके पास कोई डिवाइस नहीं है तो आप क्या करेंगे? इसको जाने के लिए नीचे पढ़ें।

2.Don't Run

मैं जानता हूं आप लोग सोचेंगे की यह बंदा क्या बता रहा है?

चीता के सामने आपको तीस मार खान बनने की आवश्यकता नहीं है कि आप देखते ही भागने लगे वह बात अलग है कि आपकी अगर चीता से दूरी बहुत ज्यादा है तब आप भाग जाएं।

अगर चीता आपके बहुत ज्यादा करीब है तब आप घबराए नहीं और इधर-उधर भागे नहीं क्योंकि चीता की स्पीड 112 किलोमीटर प्रति घंटा तक होती है और वह केवल 2 पॉइंट 5 सेकंड में 72 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से भाग सकते हैं तो अगर आप भागेंगे वह आप को पकड़ लेगा।

 आपको उसकी आंखों में निरंतर देखते रहना है  देखने के साथ ही आपको अपने कदम को धीरे-धीरे पीछे लेना है  अगर कोई  सुरक्षित जगह नजदीक है  तो आपको धीरे धीरे कर कर इसी प्रकार वहां तक पहुंचना है।

3.Intimedate It

ऐसा करने के पश्चात भी अगर आपके पास कोई सुरक्षित जगह मौजूद नहीं है तो आप चीता को भयभीत कर कर उसे भगा सकते हैं इसके लिए आपको चीता को ऐसा दिखाना होगा कि आप बहुत ही खतरनाक और बड़े प्राणी हैं ऐसा करने के लिए आप अपने हाथों को ऊपर उठा ले और अपने सीने को बाहर निकालने का प्रयास करें जिससे आपका आकार थोड़ा बड़ा हो जाएगा।

4.Fight back 

अगर यह सब करने के बाद भी चीता आप पर अब भी हमला कर रहा है तो जितना हो सकता है आप उतना संपूर्ण प्रयास करें कि आप इसे मारे ना मारने का मतलब एकदम खत्म ही कर दे क्योंकि यह सब हमारी पृथ्वी पर बहुत ही कम मात्रा में बचे हुए हैं जिन्हें सरकारी वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत संरक्षित रखती हैं और इनकी गिनती भी होती है। किसी भी प्राणी का हमारी पृथ्वी से लुप्त हो जाना हमारे लिए बहुत शर्म की बात होगी। तो आप जितना हो सकता है उसके सीने पर या मुंह पर अपने हाथों से मारने का प्रयास कर सकते हैं। अगर यह करने में भी असफलता हो रही है तो आपको नीचे दिए गए पॉइंट को जरूर पढ़ना चाहिए। 

5. Play Dead 

अगर आप लड़ नहीं सकते तो आपको मर जाने का नाटक करना है अरे आप लोगों ने फिल्मों में तो जरूर देखा होगा कि कैसे कोई भी व्यक्ति अगर किसी जानवर से लड़ नहीं पाता तो वह ऐसा नाटक करता है कि वह मर चुका है और जानवर अपनी जीत मान कर वहां   से चला जाता है। 

ऐसा नाटक करते समय या जरूर ध्यान दें कि अपनी नाक और गर्दन को बचा कर रखें क्योंकि सबसे पहले  चीता इन्हीं पर आकर्षित होता है। 

लेकिन ऐसा संभव नहीं है कि हर बार ही आप बच जाएं अगर चीता  भूखा हुआ तो वह आपको बड़े ही चाव से खाएगा।


यहां पर आने के लिए धन्यवाद हम आपके लिए ऐसे ही टॉपिक से रिलेटेड चीजें लाते रहेंगे।




Post a Comment

0 Comments